Shopping cart

बाबा का देश India बाबा का प्रदेश MP बाबा की - राजनीतिक खबरें बाबा विशेष

वेयरहाउस आपूर्ति निगम अफसर की हिटलरशाही,20 वर्षों से मजदूरी कर रहे हम्मालो को किया बेरोजगार,रुपए मांगने के लगाए आरोप,आष्टा SDM को ज्ञापन सौंप लगाई गुहार

Email :

आष्टा/कमल पांचाल
वेयरहाउस आपूर्ति निगम के एक अफसर की हिटलरशाही से 1 दर्जन से ज्यादा हम्मालो के परिवारों के भरण पोषण पर संकट आ खड़ा हुआ है गौरतलब है कि 20 वर्षों से वेयर हाउस आपूर्ति निगम में हम्माली का काम कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले एक दर्जन से ज्यादा हम्माल वेयर हाउस आपूर्ति निगम के अधिकारी की मनमानी के चलते अब बेरोज़गार हो गए हैं ऐसे में अब इन हम्मालो ने आष्टा तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम के नाम तत्कालीन तहसीलदार पंकज पवैया को ज्ञापन सौंप मदद की गुहार लगाई है। ज्ञापन में हम्मालो ने बताया की हम लोग 20 वर्षों से आष्टा वेयर हाउस एवं आपूर्ति निगम में हम्माली का कार्य करते चले आ रहे है थे। लेकिन वर्तमान में जो पदस्थ अधिकारी है उन लोगो ने सी.सी.एच. पद पर महेश जयसवाल के कहने पर आज से हम लोगों को काम करने से मना कर दिया है हम्मालो ने आगे बताया की आपूर्ति निगम द्वारा ट्रक से जो पीडीएस के चावल ,गेहु , शक्कर वेयर हाउस के अंदर रखने की डिलेवरी की जाती थी उसे अब डायरेक्टर क्रॉसिंग (ट्रक से ट्रक) की जा रही है जिससे हमारी हम्माली (मजदूरी) का नुकसान हो गया है इससे पहले हम वर्षो से पीडीएस का माल ट्रक से वेयर हाउस में डिलेवरी करते थे! यह काम हमसे नहीं करवा रहे हैं वही ज्ञापन में हम्मालो ने आरोप भी लगाए हैं की अब जो गाडी क्रासिंग हो रही है उसकी हम्माली 26 सो रूपये महेश जयसवाल ने अपने पास रखा है। इन पैसों के लालच मे यह लोग हमे कार्य से वचित कर रहे है। हमने 20 वर्ष के अंदर विभाग से किसी प्रकार की ना तो प्राथमिकता मांगी और नाही कोई भत्ता मांगा ।हम लोग रोज ही हम्माली लेते है वह या तो व्यापारी या ट्रांसपोर्टर या मिल मालिक हमे देता है।

इनका कहना
आपके द्वारा मेरे संज्ञान में यह मामला आया है में इसे शाम तक दिखवा लेता हूं क्या कारण है जो अचानक इतनी बड़ी संख्या में हम्मालो को वह से हटाना पड़ा है
नितिन कुमार टाले-आष्टा एसडीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Translate »
error: Content is protected !!