सीहोर/बाबा खबरीलाल
जिले के आष्टा स्थित सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में भाजपा नेताओं की जगह नगर के बुद्धिजीवियों को स्थान देकर आष्टा विधानसभा के बीजेपी MLA गोपाल इंजिनियर ने मास्टर स्ट्रोक खेल लिया है ऐसे में रोगी कल्याण समिति में सेट होने की आस लगाए हुए नेताओं के दिल के अरमां आंसुओं में बह गए हैं।लिहाजा अब बीजेपी विधायक गोपाल इंजिनियर के इस फैसले की शहर भर में प्रशंसा हो रही है। गौरतलब है की विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की अनुशंसा के बाद सिविल अस्पताल आष्टा की नवीन रोगी कल्याण समिति का एक वर्ष के लिये गठन किया गया है । समिति में दानदाता,गणमान्य नागरिक,सामाजिक कार्यकर्ता,विधायक प्रतिनिधि के रूप में करीब 10 सदस्यो को रोकस में शामिल किया गया है । नव गठित रोगी कल्याण समिति की प्रथम महत्वपूर्ण साधारण सभा की बैठक 4 मार्च मंगलवार को दोपहर 2 बजे सिविल अस्पताल में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । विधायक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अनुशंसा पर सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में उत्थान धारवा, श्री सुरेश जैन को विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है । दानदाता श्रेणी में श्री कैलाश सोनी जयश्री,श्री प्रेमराय मामा,राजकुमार साहू एवं मनोज जैन सुपर को,गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में श्री पारसमल सिंगी,श्री दिनेश सोनी,श्री रूपसिंह ठाकुर,श्री प्रेमनारायण शर्मा को मनोनीत किया गया है ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में जो भी अच्छी से अच्छी व्यवस्था,सुविधाए नागरिको को अस्पताल में आने पर उपलब्ध कराई जा सकती है वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के पूरे पूरे प्रयास किये जायेंगे ।