Shopping cart

बाबा का देश India बाबा का प्रदेश MP बाबा की - राजनीतिक खबरें बाबा विशेष

ICE CREAM खाने से 40 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबीयत,मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए थे

Email :

हालत बिगड़ने पर आष्टा के सिविल अस्पताल में करवाया गया भर्ती

आष्टा/कमल पांचाल
जिले की जावर तहसील के गांव भाऊखेडा में आइसक्रीम खाने से करीब 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कपं मच गया । आनन फानन में इन घबराए परिजनों ने आष्टा, जावर, डोडी सहित अलग अलग अस्पतालों में तुरंत इन बच्चों को भर्ती करवाया गया । जहां इन बच्चो का इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार जावर के भाऊखेड़ा गांव में मामा सुरेंद के यहां मुंडन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था!
जहां सुरेंद के रिश्तेदार और बड़ी संख्या में बच्चे भी इस मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए थे!
इसी दौरान यहां एक आइस्क्रीम वाला जिसे मटका कुल्फी बताया जा रहा है उससे इन बच्चो ने आइस्क्रीम खाई और लगभग आधा घंटे में कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लग गई।
और इन बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई। ऐसे में बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर इनके परिजनों ने जावर , आष्टा सहित आसपास के शासकीय, प्रायवेट हॉस्पिटल भर्ती करवाया ।
जिसमें 7 बच्चे आष्टा के सिविल अस्पताल और चार बच्चे जावर के सिविल अस्पताल में भर्ती किए गए थे! जहां आष्टा में डॉक्टर संतोष करंजय ने इन सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया और फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ बताए जाय रहे हैं। वही जावर के चार बच्चों में से एक ही हालत नाजुक बताई गई है जिसे जिला अस्पताल रेफर करने की बात बीएमओ डॉक्टर अमित माथुर द्वारा कही जा रही थी!
फिलहाल पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन गंभीरता से नजर बनाए हुए और मौके पर तहसीलदार पंकज पवैया भी सिविल अस्पताल पहुंच कर बच्चों के उपचार हेतु उचित दिशा निर्देश दिए हैं!
वही इस मामले पर स्थानीय विधायक गोपाल इंजिनियर भी बच्चों को दूषित आइस्क्रीम खिलाने वाले पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Translate »
error: Content is protected !!
Open chat
Hello 👋
Can we help you?