आष्टा/कमल पांचाल।
बीते दिवस पाकिस्तान के समर्थन में एक वीडियो शेयर करना सीहोर की जावर निवासी शिक्षिका को महंगा पड़ गया!अब वीडियो शेयर करने करने वाली शिक्षिका को जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने किया निलंबित कर दिया है!
आपको बता दे कि जावर निवासी है शिक्षिका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा में बतौर शिक्षिका थी श्रीमती शहनाज परवीन ! ओर बीते दिवस बजरंग दल की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने लिया था संज्ञान। अब मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत गिरी गाज! इस दौरान शिक्षिका थी श्रीमती शहनाज परवीन का मुख्यालय निलंबन अवधि में इछावर रहेगा!
