आष्टा/कमल पांचाल।
सत्ता में बैठी भाजपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं के लगातार कर्मकांड सामने आ रहे हैं जहां बीते दिनों मंदसौर में जिला पंचायत सदस्य के पति का नेशनल हाईवे पर महिला के साथ सेक्स करते हुए सीसीटीवी वीडियो सामने आया था और यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की सीहोर जिले के भाजपा नेता का भी सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमे यह नेता जी नशे की हालत में रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारी से अभद्रता कर अपनी राजनीतिक पहुंच का रोब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं!
वही अब पीड़ित होटल कर्मचारी और संचालक ने पुलिस और प्रशासन की शरण ली है जानकारी अनुसार इंदौर भोपाल मार्ग पर स्थित हरिओम रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी राजू मालवीय ने आष्टा एसडीएम स्वाती उपाध्याय और पार्वती थाना प्रभारी को लिखित में शिकायती आवेदन पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बताया की भाजपा नेता पूर्व मार्केटिक सोसायटी अध्यक्ष कृपाल पटाडा और इनके दामाद सोहन ठाकुर वही एक अन्य साथी अरशद खान रात्रि 12 बजे भोजन करने होटल में पहुंचते हैं जहां भोजन का ऑर्डर देने के बाद ऑर्डर में थोड़ी देरी होने पर भाजपा नेता कृपाल पटाडा शराब के नशे में गाली गलौज और अभद्रता करते हैं वही फिर भोजन करने के बाद भुगतान के समय पैसे देने में भी आनाकानी करते हुए वह मौजूद होटल संचालक सुनील मेवाड़ा को भी अपने राजनीतिक ओदे का रोब दिखाते हैं फिर होटल संचालक सुनील मेवाड़ा ने माफी मांगी लेकिन इसके बाद भी भाजपा नेता कृपाल पटाडा गाली गलौज और अभद्रता करते रहे! और अंत में जेब से पैसे निकाल कर काउंटर फेंक चले जाते हैं।लिहाजा अब यह पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया! जिसमें भाजपा नेता पूर्व मार्केटिक सोसायटी अध्यक्ष कृपाल पटाडा और इनके साथ मौजूद दो शख्स काउंटर पर बैठे कर्मचारी और बाहर खड़े होटल संचालक सुनील मेवाड़ा से बहस करते हुए साफ साफ दिखाई दे रहे हैं और वीडियो के शुरुआत में बीच में कुछ लोग बीच बचाव भी करते देखे जा रहे हैं ।रात्रि की घटना के बाद हरिओम रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने अपने मालिक सुनील मेवाड़ा के साथ पहुंच कर आष्टा एसडीएम स्वाती उपाध्याय और पार्वती थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है आपको बता दे कि शिकायत कर्ता होटल कर्मचारी राजू मालवीय ने भाजपा नेता पर शराब के नशे में होने के गंभीर आरोप लगाए है!
इस दौरान हमने इस मामले पर भाजपा नेता और पूर्व मार्केटिक सोसायटी अध्यक्ष कृपाल पटाडा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा की होटल में हमे गलत खाना दिया गया था और होटल के कर्मचारी दादागिरी कर रहे थे वहीं कृपाल पटाडा ने शराब के नशे में होने के आरोप को नकारते हुए सीधे शब्दों में कहा कि में शराब पिता ही नहीं हु तो शराब के नशे में होने का सवाल ही नहीं उठता! खेर यह पुलिस की जांच का विषय है वाकई में भाजपा नेता कृपाल पटाडा नशे में थे या नहीं..?
लेकिन जो भी हो इन दिनों भाजपा नेताओं की बयानबाजी और कर्मकांडो से मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के फजीहते कम नहीं हो रही है। ऐसे में इन नेताओं के विवादित बयानों और कर्मकांडो से मध्यप्रदेश भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है !
इनका कहना
मैंने अभी वीडियो देखा नहीं है आपके द्वारा जानकारी में आया है में वीडियो देखकर ही कुछ कह सकता हु और यदि पुलिस, प्रशासन में शिकायत हुई है तो पुलिस, प्रशासन विधि सम्मत अपना काम करेगा!—नरेश मेवाड़ा जिला अध्यक्ष भाजपा
