अब हरिओम रेस्टोरेंट की भी आई चूक, पहले ऑर्डर की व्हाइट ग्रेवी काजू कढ़ी की जगह भेज दी रेड स्पाइसी ग्रेवी काजू कढ़ी, गाली गलौज के आरोपों को भी नकारा
आष्टा/कमल पांचाल
इंदौर भोपाल मार्ग बायपास स्थित हरिओम रेस्टोरेंट पर 22 मई को भाजपा नेता कृपाल पटाडा हरिओम रेस्टोरेंट प्रबंधन की कहासुनी का वीडियो वायरल होने के बाद अब सिक्के का दूसरा पहलू भी सामने आया है और भाजपा नेता कृपाल पटाडा के दामाद सोहम सिंह ठाकुर ने भी पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है और इस आवेदन में सोहम सिंह ठाकुर ने स्पष्ट रूप से घटना का मूल कारण बताते हुए कहा है पहले तो हमें होटल प्रबंधन ने ऑर्डर की व्हाइट ग्रेवी काजू कढ़ी की जगह रेड स्पाइसी ग्रेवी काजू कढ़ी भेज दी! जब इस बात की शिकायत की तो होटल संचालक ने कड़क गैर व्यापारिक और गैर जिम्मेदार तरीके से झूठ बोलते हुए अपनी गलती नहीं मानी जब हमने कहा कि जो चीज मैंने ऑर्डर नहीं की है तो उसका बिल नहीं दूंगा तो उस पर भी होटल संचालक ने दादागिरी वाले लहजे में कहा कि बिल तो में ले लूंगा बस यही बात मैंने मेरे ससुर कृपाल पटाडा को बताई तो उन्होंने इस बात पर होटल संचालक और प्रबंधन पर नाराजगी जताई! और हमने फिर पूरे भोजन का बिल का भुगतान कर चले गए! जबकि हमें गलत ऑर्डर परोसा गया था फिर ऊपर से इस कहासुनी का वीडियो व्हाट्स एप ग्रुप में वायरल किए गए, झूठा आवेदन दिया गया जबकि हमने होटल संचालक या कर्मचारी से कोई गाली गलौज नहीं की यह आप बाहर वीडियो में देख सकते हैं कि वीडियो में कहीं भी हम गाली गलौज या अभद्रता करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं जबकि सिर्फ बहस और कहासुनी हुई थी जो गलत होने पर गुस्सा होना या अपनी बात रखने का सबको अधिकार है वही सोहम सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि पुलिस में किसी राजू मालवीय द्वारा जो आवेदन दिया गया है जिससे हमें एट्रोसिटी एक्ट में झूठा फसाने की साजिश की गई! जबकि हम किसी राजू मालवीय को नहीं जानते न किसी भी कर्मचारी से जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया! यह सब मेरे ससुर कृपाल पटाडा जी की राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है सोहम सिंह ठाकुर ने पुलिस से हरिओम रेस्टोरेंट के अंदर के CCTV वीडियो की भी जांच की मांग की है जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा! वही पुलिस से निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग भी उठाई है
पुलिस को दिए आवेदन में यह कहा भाजपा नेता के दामाद ने
सोहम सिंह ठाकुर ने पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया कि हम साढ़े 11 बजे के लगभग हरिओम रेस्टोरेंट मेरे ससुर कृपाल पटाडा और उनके मित्र के साथ भोजन करने गए थे वह हमने होटल के वेटर को भोजन का ऑर्डर दिया जिसमें व्हाइट ग्रेवी काजू कढ़ी की जगह हमें रेड स्पाइसी ग्रेवी काजू कढ़ी भेज दी!
जब हमने जो ऑर्डर दिया उस मांगने की बात कही तो वह मौजूद वेटर ने पहले तो झूठ बोलते हुए कहा की आपने यही मंगवाई थी।
इसके बाद हमने कहा कि जिसने भोजन का ऑर्डर लिया था उस वेटर को भेजिए तो उन्होंने कहा वह नहीं है बस इसके बाद थोड़ी देर बाद जब में हरिओम रेस्टोरेंट संचालक के पास यही शिकायत करने पहुंचा तो उन्होंने कड़क अंदाज में कहा की हमारी यह यही मिलती है जब मैंने ऑर्डर लेने वाले वेटर को बुलवाने को कहा तो मुझसे कहा वह वेटर चला गया!
फिर मैने कहा की फिर इसका भुगतान नहीं करूंगा क्योंकि यह तो मैंने ऑर्डर ही नहीं की थी तो होटल के संचालक ने तीखे रुख में कहा कि हम पैसे लेना जानते हैं बस फिर अन्दर गया और मेरे ससुर कृपाल पटाडा जी को बताया तो उहोंने बाहर आकर कहा कि यह मेरा दामाद है बस इस बात को लेकर कहासुनी, बहस बाजी हुई थी!न हमने किसी कर्मचारी के साथ अभद्रता की ना किसी के साथ कोई गाली गलौज की! और वह लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो की भी जांच की जाय! वही जब हमने हरिओम रेस्टोरेंट के संचालक सुनील मेवाड़ा को भाजपा नेता कृपाल पटाडा के दामाद द्वारा पुलिस को दिए आवेदन के आधार पर कॉल कर बात करना चाही तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया
हरिओम रेस्टोरेंट संचालक ने पहले शिकायत में यह कहा था
हरिओम रेस्टोरेंट के कर्मचारी राजू मालवीय पुलिस का दिए आवेदन पत्र में भाजपा नेता पर शराब के नशे में गाली गलौज करने और अभद्रता करने के आरोप लगाए थे