आष्टा/कमल पांचाल – – – आष्टा के सिविल अस्पताल में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित गणेश माथुर के मार्गदर्शन में नि शुल्क नेत्र शिविर सदगुरु सेवा समिति आनंदपुर के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 192 मरीजों की आँखों की जांच की गयी जिसमे से 69 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें आंनदपुर ऑपरेशन के लिए भेजा गया उक्त नेत्र शिविर में आष्टा युवा संगठन संस्था के द्वारा सभी हितग्राही को स्वल्पाहार, बिस्कुट ,नमकीन ,एवं पानी की बॉटल उपलब्ध कराई गई। उक्त नेत्र शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक सुरेश सेन, अनोखीलाल बामनिया एवं रवि गोस्वामी के द्वारा मरीजों के नेत्रों की जांच की गयी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि उत्थान जी धरवा,संस्था प्रमुख आनंद गोस्वामी,रोहित तोमर ,अंकुश सोनी ,प्रकाश कुशवाह ,पवन राका,जयदीप महेश्वरी,आनंद शर्मा ,भविष्य राठौर सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा!
