Shopping cart

बाबा का देश India बाबा का प्रदेश MP बाबा की - राजनीतिक खबरें बाबा विशेष

DWPS स्कूल की छात्रा की बड़ी उपलब्धि, इटली के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में हुआ चयन

Email :

आष्टा/कमल पांचाल — दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा की मेधावी छात्रा कनिष्का रनकौशल (कक्षा 12, सत्र 2023-24) ने अपनी असाधारण प्रतिभा और निरंतर परिश्रम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया है। कनिष्का का चयन इटली के विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी ऑफ पडुआ (University of Padua) में इन्फॉर्मेशन इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए हुआ है। यह कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025–26 से प्रारंभ होगा।कनिष्का ने न केवल कक्षा 10वीं और 12वीं (PCM) में शानदार अंक प्राप्त किए, बल्कि वे विद्यालय की हेड गर्ल भी रही हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भावना का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। यह उपलब्धि उनके परिश्रम, समर्पण और विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण एवं मूल्यपरक शिक्षा प्रणाली का प्रत्यक्ष प्रमाण है।विद्यालय के निदेशकगण — श्री ध्रुव कुमार तिवारी, श्री बहादुर सिंह सेनधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, श्रीमती पायल अली,
तथा सैय्यद आदिल अली ने कनिष्का को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।प्रधानाचार्या डॉ. संगीता सिन्हा तथा समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों ने भी कनिष्का की इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें भावी जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।विद्यालय प्रबंधन ने अपने संदेश में कहा कि “कनिष्का की यह सफलता आष्टा जैसे नगर के सभी छात्रों को यह संदेश देती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और संकल्प मजबूत हो, तो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सफलता निश्चित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Translate »
error: Content is protected !!
Open chat
Hello 👋
Can we help you?