Shopping cart

बाबा का देश India बाबा का प्रदेश MP बाबा की - राजनीतिक खबरें बाबा विशेष

फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटो की बर्बरता,किश्त जमा नहीं करने पर उपभोक्ता के साथ की जमकर मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण अब गिरफ्तारी का इंतजार

Email :

आष्टा/कमल पांचाल
कुकुरमुत्तों की तरह पैदा हुई छोटी- छोटी स्मॉल फाइनेंस कंपनिया पहले तो भोले भाले लोगों को महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर लोन (कर्ज) देती है अपने जाल में फंसा लेती है फिर मजबूरी में उपभोक्ता द्वारा 1 या दो किश्त ही जमा नहीं कर पाने पर इन प्रायवेट फाइनेंस कंपनियों के एजेंटो द्वारों इन मासूम भोले भाले उपभोक्ताओ को डराया धमका कर गाली गलौज तक की जाती है वही अब तो इन प्रायवेट फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंटो के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि किश्त जमा नहीं होने पर उपभोक्ताओं से मारपीट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला आष्टा से सामने आया है जहां प्राइवेट वास्तु नामक फाइनेंस कंपनी के लोन रिकवरी एजेंटों ने रहवासी इलाके में बेखौफ गुंडागर्दी करते हुए उपभोक्ता के साथ जमकर मारपीट कर डाली है ऐसे में पीड़ित ने वास्तु फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटो के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है वही पुलिस अब इन रिकवरी एजेंटो की तलाश में जुटी है और जल्द ही मारपीट करने वाले रिकवरी एजेंटो और वास्तु फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों पर कार्यवाही कर सकती है

ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा की मेवाड़ा कालोनी निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस थाना आष्टा में प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया की में टाईल्स का व्यवसाय करता हूं। मैने आज 2 वर्ष पूर्व वास्तु फायनेस कंपनी से 20 लाख रुपए होम लोन कराया था। जिसकी मासिक किस्त 25,900 रूपये आती है। जो मैं प्रतिमाह 5 तारिख को भरता हूं। इस माह 05 तारिख को वास्तु फायनेंस की किश्त भरने में चुक गया और इस कारण से वास्तु फायनेंस कंपनी से मुझे लगातार फोन आ रहे थे चूंकि मैं अपने व्यवसायिक कार्य से जयपुर गया हुआ था जिन्हें मैंने इस सबंध में अवगत कराया था कि जैसे ही मैं आष्टा आउगा तो इस माह की किस्त भर दूंगा। दिनाक 17.07.25 के सुबह में जयपुर से आष्टा आया था दोपहर 01.10 बजे के करीबन में नाहने जा रहा था कि हमारे दरवाजे की घंटी बजी तो मेरी पत्नी आशा मेवाड़ा ने दरवाजा खोला तो दरवाजे पर 2 व्यक्ति खड़े थे जो अपने आप को वास्तु फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बता रहे थे मेरी पत्नी से कहा की ओमप्रकाश कहां है तो मेरी पत्नी ने मुझे दरवाजे पर बुलाया और कहा की कोई फाइनेंस वाले आये है में भी दरवाजे के पास आया तो घर के बाहर 02 लोग एक ने टीशर्ट व दूसरे ने शर्ट पहन रखी थी और मुझसे कहने लगे की हमारा फोन क्यो नहीं उठा रहे हो और इस माह की किस्त अभी तक क्यों नहीं भरी मैने कहा की मैं काम से बाहर गया था आज ही आया हूं तभी दोनो लोग मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे और कहने लगे की किस्त क्यों नहीं भर रहे ।
बिठाओ इसे गाड़ी पर मैने गाली देने से मना किया तो एक शख्स ने हाथ में पकड़ी किसी वस्तु से मेरे सिर पर हमला कर मार दिया।
जिससे सर से खून बहने लगा और दूसरे ने डण्डे से मारा जो मेरे दाहिने तरफ पसली पर मारा जिससे मुझे लंबी चोट आयी है चिल्लाचोट की आवाज सुनकल मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गये जिन्हें देखकर वो दोनो लोग मोटर सायकल लेकर वहां से भाग गये मोहल्ले वाले ने पकडने का प्रयास भी किया पर व पकड में नहीं आये।

पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, गिरफ्तारी का इंतजार
मेवाड़ा कालोनी निवासी प्रकाश मेवाड़ा के साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले वास्तु फाइनेंस कंपनी के दोनों रिकवरी एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन अज्ञात में।
अब आष्टा पुलिस को इन अज्ञात रिकवरी एजेंटों को ज्ञात कर गिरफ्तार करना बाकी है और जानकारी मिल रही है कि जल्द ही पुलिस इन गुंडे रिकवरी एजेंटों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Translate »
error: Content is protected !!