सीहोर/कमल पांचाल
प्रदेश में लगातार देखने को मिल रहा है की अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा है ताजा मामला भी बेहद डराने वाला है जहां प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल सीहोर के प्राचीन ऐतिहासिक प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर के अंदर ही मंदिर के पुजारी को एक शख्स दिनदहाड़े छुरे से जान लेवा हमला करने का प्रयास करता है वो तो गनीमत है की वह मौजूद एक शख्स ने बीच बचाव कर पुजारी की जान बचा ली नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
लिहाजा यह सारा डरावना घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है वही मंदिर में आए दर्शनार्थियों ने यह घटना अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। लिहाजा मामला प्रदेश के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी से जुड़ा था तो बवाल मचना लाजमी था। ऐसे में कांग्रेस भी तत्काल मैदान में आ गई और इछावर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र पटेल ने मंदिर घटना के आरोपी को प्रदेश के CM डॉक्टर मोहन यादव का रिश्तेदार बताते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पर मध्यप्रदेश को जंगल राज बनाने के गंभीर आरोप लगा डाले हैं। इधर सीहोर पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम महेश पिता दौलतराम यादव निवासी कस्बा सीहोर बताया गया है वही घटना का कारण पुराना लेन देन बताया जा रहा है।
फिलहाल मामला बड़ा है जिससे प्रदेश में सियासत गर्माना लाजमी है।
