आष्टा/कमल पांचाल
हमेशा सुर्खियों में रहने वाला करोड़ों की बिल्डिंग में संचालित आष्टा विधानसभा का सबसे बड़ा सिविल हॉस्पिटल इन दिनों सकारात्मक बदलाव की नई कहानी गढ़ रहा है और यह सब हो रहा है नई सोच और ऊर्जा से लबरेज युवा डॉक्टरों की टीम की चलते!
आपको बता दें की वर्तमान दौर में आष्टा स्वास्थ विभाग की बागडोर युवा डॉक्टर बीएमओ डॉक्टर अमित माथुर के हाथों में है वही सिविल अस्पताल में अनुभव से भरी युवा डॉक्टरों की एक अच्छी खासी टीम भी है ऐसे में अब सिविल अस्पताल आष्टा में जटिल से जटिल ऑपरेशन भी करना इन डॉक्टरों टीम ने शुरू कर दिए है ऐसा ही ताजा मामला शुकवार का है जहां आष्टा निवासी संतोष दमाड़िया का इस युवा डॉक्टरों की टीम ने सफलता पूर्वक अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया । बीएमओ डॉक्टर अमित माथुर ने हमारे प्रतिनिधि कमल पांचाल को जानकारी देते हुए बताया की अपेंडिक्स बीमारी से पीड़ित एक युवक 3 प्रायवेट अस्पतालों में असफल इलाज कराने के बाद निराश होकर सिविल अस्पताल आष्टा में आया। जब पता चला कि युवक को अपेंडिक्स है तो डॉ अमित माथुर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी और सर्जन डॉ भूपेन्द्र परमार और डॉ जयदिप सिसोदिया ने मिलकर जटिल मुश्किल भरे अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टर अमित माथुर ने बताया की युवक को पेट अधिक होने एवं अपेंडिक्स अत्यधिक बड़ा होने के कारण अपेंडिक्स लिवर के पीछे चला गया था।परन्तु डॉक्टरों टीम ने सफलता पूर्वक युवक का सफल ऑपरेशन किया।










