आष्टा
सम्पूर्ण भारत देश मे गणेश चतुर्थी बडे हर्ष उल्लास से मनाई जाती है । इसी पर्व पर संस्क्रति विद्यालय आष्टा के छात्र – छात्राओं द्बारा भगवान गणेश की अनोखी श्रंखला आकृति बनाई गई । जो पूरे देश मे सोशल मीडिया पर चर्चित है । जिसे अब तक सोशल मीडिया पर 20 मिलियन लोग देख चुके है । यह वीडियो आष्टा क्षेत्र का सबसे ज्यादा लोगो द्बारा देखें जाने वाला तथा वायरल वीडियो बन चुका है । भगवान गणेश की श्रंखला आकृति की सभी लोगो ने प्रसंसा व सराहना की । भगवान गणेश की श्रंखला आकृति विद्यालय के उपप्राचार्य महेंद्र सिंह परिहार ने नेतृत्व में बहुत ही अल्प समय मे तैयार की गई । वीडियो वायरल होने की उपलब्धि पर विद्यायल के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय ने प्रशंसा व्यक्त की एवं वीडयो को इतना प्यार देने वाले सभी व्यक्ति का आभार व्यक्त किया ।









