आष्टा
बुधवार को सिविल अस्पताल आष्टा में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सिविल अस्पताल आष्टा के सुचारू संचालन एवं ईलाज हेतु आये रोगियों को बेहतर चिकित्सकीय परामर्श, दवाईयों एवं आवश्यक पैथालॉजिकल जांचे उपलब्ध करायें जाने हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसमें गंभीर रूप से बीमार रोगियों हेतु आई.सी.यू. के संचालन, शिशु रोग, मेडिसिन विशेषज्ञ की पदस्थापना हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने एवं अस्पताल के मुख्य द्वारा पर अनावश्यक अतिक्रमण को रोकने हेतु नगर पालिका परिषद आष्टा के माध्यम से तार फेंसिग कराने के प्रस्ताव पारित किये गये। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आष्टा, श्री सोनू गुणवान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि श्री उत्थान धारवां, श्री सुरेश जैन एवं समस्त चिकित्सक, विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। उक्त बैठक का संचालन रोगी कल्याण समिति के सचिव एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित माथुर द्वारा किया गया।









