आष्टा
नगर में बाबा रामदेव की दशमी पर बाबा रामदेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुए। रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा अलीपुर, इंदिरा कॉलोनी, गल चौराहा मंदिर में पहुंचकर समिति सदस्यों का किया स्वागत
आष्टा। सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी के अवसर पर नगर के बाबारामदेव मंदिर में प्रातः से देर रात्रि तक धार्मिक अनुष्ठान, चल समारोह, भंडारे के आयोजन होते रहे। अलीपुर में पार्षद राजकुमार मालवीय की अध्यक्षता में चल समारोह मीरपुरा मंदिर से प्रारंभ हुआ जो ब्लॉक चौराहा पहुंचा, जहां नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में चल समारोह में शामिल सभी भक्तों एवं समिति सदस्यों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। वहीं वार्ड क्रमांक 13 हाथीखाना गल चौराहा बाबा रामदेव समिति द्वारा भगवान की महाआरती कर मानस भवन में भंडारे का आयोजन किया जिसमें नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा साथियों सहित सहभागिता करने पहुंचे और सभी भक्तों को प्रसादी भी परोसी गई। तत्पश्चात्् वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा कॉलोनी एवं बीआरसी रोड़ पर भी बाबा रामदेव जी की दशमी पर धार्मिक अनुष्ठान एवं भंडारे हुए सभी आयोजनों में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा साथियों सहित पहुंचे और समिति सदस्यों का स्वागत सम्मान कर प्रभु की भक्ति की।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा चल समारोह में शामिल आकर्षक डोल में विराजित भगवान रामदेव बाबा की पूजा-अर्चना की गई। श्री मेवाड़ा ने सभी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा रामदेव जी कलयुग के साक्षात देवता है जो सभी की मनोकामना पूर्ण करते है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्रभु से कामना करते हुए कहा कि भगवान रामदेवबाबा ने छुआछूत के खिलाफ काम किया और गरीबों तथा जरूरतमंदों की सेवा की। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा कहा कि आज कोई भी क्षैत्र हो मातृशक्तियों की अहम भूमिका रहती है, चाहे धार्मिक आयोजन हो या सामाजिक सभी में महिलाएं अग्रणी रहती है। महिलाओं के बढ़ते कद का ही परिणाम है कि नगर में जहां महिला नपाध्यक्ष है तो देश के सर्वोच्च पद पर द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही है। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, पार्षद रवि शर्मा, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, डॉ. सलीम खान, तेजसिंह राठौर, अतीक कुरैशी, लखन पाटीदार, कुशलपाल लाला, प्यारे पटेल आदि मौजूद थे।









