आष्टा – शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में “खुले में शौंच मुक्त’ की गुणवत्ता एवं निरंतरता को बनाये रखने के लिए घरेलू,संस्थागत एवं सामुदायिक शौंचालयों की नियमित सफाई हेतु वॉश ऑन व्हील सेवा को प्रारम्भ किया गया है,जिसमें जनपद पंचायत -आष्टा के कुल 11 क्लस्टर्स के शामिल 282 ग्रामों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, वॉश ऑन व्हील सेवा अंतर्गत स्वच्छ एम पी पोर्टल पर कुल 18 स्वच्छता साथियों (सफाई कर्मी) का चयन एवं पंजीयन किया गया है,शासन के NIC विभाग द्वारा वॉश ऑन व्हील (WOW ) ऐप बनाया गया है, जिसमें दो प्रकार के यूजर होंगे ,जिसमें एक यूज़र सिटीजन होगा एवं दूसरा यूज़र स्वच्छता साथी होगा,सिटीजन लॉगिन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या संस्था प्रमुख शौंचालय की सफाई हेतु अनुरोध दर्ज करा सकते हैं ,जिससे दूसरा यूजर (स्वच्छता साथी) अनुरोध स्वीकार कर घरेलू शौंचालय,संस्थागत शौंचालय एवं सामुदायिक शौंचालय की सफाई सम्बन्धी सेवाएं उपलब्ध कराएँगे,उक्त सेवाओं के लिए शासन के निर्देशानुसार घरेलू शौंचालय के लिए 50 /- रुपये ,संस्थागत/सामुदायिक शौंचालय के लिए 250 /- रुपये सेवा शुल्क निर्धारित किया गया है,उक्त ऐप में समय संबंधी स्लॉट निर्धारित किये गए हैं,समय संबंधी स्लॉट की उपलब्धता केआधार पर स्वच्छता साथी द्वारा सेवायें प्रदान की जायेंगी,कार्य प्रारम्भ करने से पहले सिटीजन यूजर के पास प्राप्त OTP बताना होगा तथा कार्य पूर्ण होने तथा ग्राहक की संतुष्टि के आधार पर पुनः OTP दर्ज करना होगा एवं उपलब्ध कराई गई सेवाओं का निर्धारित शुल्क UPI ,ऑनलाइन एवं नगद भुगतान द्वारा संबंधित स्वच्छता साथी को सेवा शुल्क प्रदाय किया जाएगा ,जनपद पंचायत-आष्टा सभाकक्ष में दिनांक 20 नवंबर को प्रथम प्रशिक्षण चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक एवं स्वछता साथियों के लिए आयोजित किया गया था,जिसमें वॉश ऑन व्हील्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर WOW ऐप पर हैंड्स ऑन करवाया गया था,इसी क्रम में दिनांक 02.12.2025 को जनपद पंचायत परिसर-आष्टा में स्थित संस्थागत शौंचालयों की सफाई WOW ऐप के माध्यम से पूर्ण करवाई गई,इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार व्यास द्वारा स्वच्छता किट में उपलब्ध आधुनिक मशीन एवं अन्य सामग्री के द्वारा शौंचालयों की सफाई के कार्य का मौके पर निरीक्षण किया गया साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा कार्य में संलग्न स्वच्छता साथियों से वॉश ऑन व्हील सेवा के बारे में चर्चा कर उसके महत्त्व के बारे में बताया तथा स्वच्छता साथियों को शुभकामनायें दे कर प्रोत्साहित किया , इस कार्य से स्वच्छता साथियों को प्रतिमाह न्यूनतम 15000 से 20000 तक आय प्राप्त होने की संभावना है ,वर्तमान में वॉश ऑन व्हील सेवा को क्लस्टर-खड़ी हाट एवं सिद्दीकगंज से जुडी कुल 26 ग्राम पंचायतों में प्रारम्भ किया गया है,आगे आने वाले समय में जनपद पंचायत -आष्टा की समस्त ग्राम पंचायतों /ग्रामों में यह सेवा उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है,जनपद पंचायत-आष्टा में पदस्थ स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के ब्लॉक समन्वयक गौरव सिंह राठौड़ द्वारा शासन द्वारा किये गए वॉश ऑन व्हील सेवा संबंधी नवाचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई ,जनपद पंचायत-आष्टा के लेखापाल गोविन्द शर्मा द्वारा जनपद परिसर में स्वच्छता कार्य हेतु आवश्यं समन्वय प्रदान किया गया ,आयोजित किये किये जा रहे प्रशिक्षण एवं WOW ऐप संबंधी हैंड्स ऑन कार्य में कंप्यूटर ऑपरेटर इमरान खान एवं सतीश वर्मा द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया |









