आष्टा/बाबा खबरीलाल
बीते दो वर्ष पूर्व हुए नगर पालिका चुनावों में जनता ने बड़े उत्साह के साथ अपने प्रतिनिधियों को चुना, लेकिन अब सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। जनता को उम्मीद थी कि उनके चुने हुए पार्षद इलाके की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। स्थिति यह है कि दो वर्षों बाद भी पार्षदों से वार्ड की साफ सफाई भी नहीं हो पा रही है और वार्ड में पसरी गंदगी पार्षद महोदय के कार्यों को चीख चीख कर हकीकत बयां कर रही है ।
नतीजतन, सड़कों, गलियों और मोहल्लों में गंदगी का अंबार लग रहा है। मजबूर होकर लोगों को खुद ही सोशल मीडिया पर या मीडिया को जानकारी देकर समस्या हल करने की गुहार लगा रहे हैं!
गौरतलब है कि आष्टा नगर पालिका चुनाव में जीते हुए पार्षद दो वर्षों बाद भी जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं और अपनी मस्ती में चूर दिखाई दे रहे हैं लिहाजा इनकी यह मस्ती के चलते अब वार्ड वासी त्रस्त नजर आ रहे हैं!
आपको बता दें कि बीते नगर पालिका चुनाव में वार्ड 15 से निर्दलीय खड़े हुए तेजसिंह राठौर पर यह के मतदाताओं ने राजनीति के धुरंधर भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशी से ज्यादा भरोसा जताते हुए चुनाव में जिताया था ।लिहाजा चुनाव में निर्दलीय विजय होते ही तेजसिंह राठौर ने भाजपा का दामन थाम लिया!
लेकिन अब दो वर्ष बीत चुके शहर के सबसे बड़े वार्ड 15 के रहवासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है और आलम ऐसे है की वार्ड की नलियों की नियमित साफ सफाई तक नहीं हो रही है ऐसे में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की हवा निकलती हुई नजर आ रही है!
लेकिन पार्षद महोदय है कि बॉलीवुड की चर्चित फिल्म के अभिनेता राजाबाबू की माफिक शान से घूम रहे हैं जिन्हें अपने वार्ड की त्रस्त जनता की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं दिखाई दे रहा है!
उम्मीद है की पार्षद की अनदेखी का खामियाजा जनता न भुगते और स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष,अधिकारी वार्ड वासियों की समस्या पर ध्यान देंगे।