Shopping cart

बाबा का देश India बाबा का प्रदेश MP बाबा की - राजनीतिक खबरें बाबा विशेष

रमजान में बिजली कटौती हुई तो खेर नहीं, बिजली आपूर्ति के लिए पार्षद पति ने दिया आवेदन

Email :3

आष्टा/बाबा खबरीलाल
रमजान और होली दोनों त्यौहार को लेकर आष्टा बिजली विभाग अधिकारी को एक लिखित आवेदन शहर पार्षद पति द्वारा देकर अवगत कराया गया है की है कि रमजान के पूरे एक माह तक मुस्लिम धर्म के लोग रात दिन 24 घंटे घरों व मस्जिदों मे इबादत करते हैं रमजान के पूरे माह हमें इबादत करने में भीषण गर्मी का सामना करना हे मस्जिदों व घरों में कूलर पंखे चलते हैं पिछले साल बार-बार बिजली चली जाने की शिकायत आई थी जगह-जगह बार बार ट्रांसफार्मर जल रहे थे तो कहीं बार-बार फेस उड़ रहे थे तो कई जगह केबल आग, पकड़ रही थी । ऐसे में आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि इस वर्ष समय रहते ट्रांसफार्मरों को चेक कराकर समय पूर्व व्यवस्था की जावें ।कहीं ट्रांसफार्मर मे ऑइल आदि की कमी हो तो पूर्ति कर ले ।लोड कम ज्यादा हो तो चेक करा ले । जर्जर केबले बदल दे और इमरजेंसी के लिए एक टीम गठित कर दी जाए ताकि रमजान और होली के पावन पर्व के त्योहार पर किसी भी जगह बिजली गुल होने की शिकायत मिलती है तो तत्काल टीम जाकर सुधार कार्य करें। एवं स्ट्रीट लाईट शाम के समय पहले चालू की जाए क्योंकि शाम के समय रोजा इफ्तार और नमाज के समय हमें मस्जिदों में आने-जाने मे अंधेरे का सामना नहीं करना पड़े।
उस दौरान बिजली विभाग अधिकारी ने विश्वास दिलाया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष बिजली से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Translate »
error: Content is protected !!
Open chat
Hello 👋
Can we help you?